About Police Mitra Foundation Trust

पुलिस मित्रा फाउंडेशन ट्रस्ट यह एक पुलिस मित्र की तरह हैं, जिसकी शुरुआत 2014 में की गई और संस्था को 2019 में हरियाणा राज्य सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया जो पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कानून के दायरे में रहते हुए समाज के हितों में कार्य करती है। इस संगठन और इसके सदस्यों का एकमात्र उद्देश्य समाज से अपराध को जड़ से खत्म करना है। और पुलिस प्रशासन के साथ एक मित्र के रूप में सदैव कदम से कदम मिलाकर साथ चलने के लिए वचनबद्ध है अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण लाने के लिए पुलिस मित्र संगठन का हर एक सदस्य दिन-रात अपनी पूरी लगन और निष्ठा के साथ प्रशासन की सहायता के लिए निरंतर प्रयास में रहता है।

इस संगठन के साथ जुड़कर समाज हित में पुलिस प्रशासन के साथ कार्य करने वाले सभी सक्रीय सदस्यों को संगठन की ओर से उच्चतम श्रेणी का प्रदर्शन करने पर नियुक्ति पत्र, सराहना प्रमाणपत्र आदि दिया जाता है। किसी भी सामान्य अथवा गंभीर मसले में आवयश्कता पढ़ने पर पुलिस प्रशासन अपने क्षेत्र से पुलिस मित्रा फाउंडेशन ट्रस्ट यानि पुलिस मित्र संगठन के सदस्य से सहायता आसानी से प्राप्त कर सकें।

इस संगठन के साथ जुड़कर समाज हित में पुलिस प्रशासन के साथ कार्य करने वाले सभी सक्रीय सदस्यों को संगठन की ओर से उच्चतम श्रेणी का प्रदर्शन करने पर नियुक्ति पत्र, सराहना प्रमाणपत्र आदि दिया जाता है। किसी भी सामान्य अथवा गंभीर मसले में आवयश्कता पढ़ने पर पुलिस प्रशासन अपने क्षेत्र से पुलिस मित्रा फाउंडेशन ट्रस्ट यानि पुलिस मित्र संगठन के सदस्य से सहायता आसानी से प्राप्त कर सकें।

इसके लिए सदस्य नजदीकी थाने में पुलिस अधिकारियों को सदस्य के अच्छे कार्य के बारे में पत्र या ईमेल के माध्यम से सूचित भी किया जाता है। और सुनिश्चित करता है हर समाधान के लिए कि समाधान हुआ की नहीं आप भी संस्था के साथ जुड़ कर पुलिस मित्र के रूप कार्य कर सकते हैं

आप को पुलिस मित्र फाउंडेशन ट्रस्ट के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप 9818886665 कॉल या मैसेज कर प्राप्त कर सकते हैं

Frequently Asked Questions

What is the mission?

Our mission is to support police welfare and strengthen community relations through various programs and initiatives.

How can I volunteer?
What donation options are available?
What programs do you offer?
Who are the team members?

You can donate via UPI or bank transfer to support our initiatives and community programs.

Our team consists of dedicated founders and trustees committed to enhancing police-community relations through various initiatives.

You can find detailed bios and photos of our founder and trustees on the Teams page of our website.

We offer programs focused on police welfare and community engagement to foster better relationships.